India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार 179 रनों की पारी खेली है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मातु की श्रृंखला का दूसरा मैच डॉ ए एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम विशाखापत्तनम में शुरू हुआ। भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में जायसवाल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की हालाकि की रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए, उन्होंने 41 गेंद का सामना किया और मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए, रोहित शर्मा का विकेट जब गिरा तब भारत का कुल स्कोर 40 रन, इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर जो की ऑफ स्पिनर है उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया।
Yashashvi Jaiswal ने लगाया धमाकेदार शतक
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 257 गेंद पर 179 बनाकर मैदान पर डटे हुए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 17 चौके और पांच गगन भेदी छक्के भी लगाने में कामयाब रहे।
Shubhman Gill रहे नाकाम
हुए फ्लॉपभारत की तरफ से तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और मात्र 34 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 5 चौके की भी लगाए। शुभमन गिल का विकेट तक गिरा जब भारत का कुल स्कोर 89 रन था। उनका विकेट 28 वे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा।
Shreyas Iyer का बल्ला नही चला
भारत की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए हालांकि उन्होंने पारी को संभालने की काफी कोशिश की उन्होंने 59 गेंद का सामना किया और मात्र 27 रन बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी इस पारी में कुल तीन चौके भी लगाए। Tom Hartley उनका विकेट लेने में काम है आपको श्रेया का विकेट तक गिरा जब भारत का कुल स्कोर मात्र 179 रन था इसलिए 50 में और की चौथी गेंद पर आउट हुए।
मौके का फायदा नहीं उठा पाए Rajat Patidar
भारत की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर पाए, हालांकि उन्होंने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया, उन्होंने 72 गेंद खेल कर मात्र 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर क्लीन बोर्ड हो गए। उन्होंने इस पारी में कुल तीन चौकी भी लगाए थे। रजत पाटीदार का विकेट तब गिरा जब भारत का कुल स्कोर 249 रन था। रजत पाटीदार 71वे ओवर की पहली जीत पर बोल्ड हुए।
Axar Patel ने पारी संभालने की कोशिश की
भारत की तरफ से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर बल्लेबाज अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस पारी में कुल 51 गेंद का सामना किया और मात्र 27 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपने इस पारी में कुल चार चौकी भी लगाए। अक्षर पटेल का विकेट तब गिरा जब भारत का कुल स्कोर 301 रन था। अक्षर पटेल 85 ओवर के तीसरी गेंद पर आउट हुए।
Srikar Bharat लौटे सस्ते में
भारत की तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने अपने इस पारी में कुल 23 गेंद का सामना किया और मात्र 17 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपने पारी में कुल दो चौके और एक छक्के लगाए। श्रीकर भरत का विकेट तब गिरा जब भारत का कुल स्कोर 330 रन था। श्रीकर भरत 90 ओवर की छठवीं गीत पर आउट हुए।
Ravichandran Ashwin और Yashashvi Jaiswal रहे नाबाद
भारत की तरफ से आठवीं विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10 गेंद खेल कर पांच रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। उन्होंने इस पारी में एक चौका भी लगाया। आज का मैच समाप्त होने तक यशस्वी जयसवाल 179 रनों पर नाबाद और रविचंद्रन अश्विन पांच रनों पर नाबाद पारी खेल कर ड्रेसिंग रूम में लौटे।
इंग्लैंड की गेंदबाजी प्रदर्शन
James Anderson
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 17 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए।जिसने तीन मैडन ओवर भी शामिल है।
Joe Root
इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर स्पिनर जो रूट ने 14 ओवर में 71 रन देकर कोई भी विकेट नहीं प्राप्त कर पाए।
Tom Hartley
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज Tom Hartley ने 18 ओवर में 24 रन देखकर एक विकेट प्राप्त किए। जिसमें दो मैडन और भी शामिल है।
Shoaib Bashir
इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर गेंदबाज शोएब बशीर ने 28 ओवर में 100 रन देखकर दो विकेट प्राप्त किए।
Rehan Ahmed
इंग्लैंड के टीम में सबसे युवा गेंदबाज रेहान अहमद ने 16 ओवर में 61 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।