विराट कोहली के 10 महत्वपूर्ण तथ्य

इन्हे "रन मेकिंग मशीन" के रूप में जाना जाता है क्योंकि वे रन बनाने में अव्वल रहे हैं और उनका बैटिंग स्टाइल अद्वितीय है।

2013 में विराट को तीनो फॉर्मेट की कप्तानी दी गई थी

भारत सरकार ने अपने योगदान के लिए उन्हें खेल क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किया है

विराट कोहली को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है जिसका नाम "अकाय " है

विराट कोहली की कुल कमाई 1053 करोड़ रूपये है

विराट कोहली ने अपना पहला वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 20 जून 2011 में की थी।

विराट कोहली ने अपना पहला ODI मैच Sri Lanka vs India at Dambulla - August 18, 2008

विराट कोहली ने अपना पहला T20 मैच Zimbabwe vs India at Harare - June 12, 2010