Ranji Trophy 2024 Quarterfinal Musheer Khan: मुंबई और बड़ौदा के बीच हो रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान ने बनाया धमाकेदार दोहरा शतक। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 357 गेंद का सामना किया और 203 रन बनाने में कामयाब हुए।
News Desk: मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को 384 रनों का टारगेट दिया है। ताजा समाचार मिलने तक बड़ौदा ने 60 रन पर एक विकेट गवा दिया है, सलामी बल्लेबाज़ ज्योत्सनील सिंह ने नाबाद 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। और प्रियांशु मोलिया ने 6 गेंदों का सामना किया और मात्र एक रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। तीसरे नंबर पर आए बल्लेबाजी करने आए स्वतंत्र रावत अभी ताजा समाचार मिले तक 47 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Musheer Khan ने बनाया दोहरा शतक
मुंबई की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले Musheer Khan ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ धुआंधार 203 रनों की पारी खेल कर मुंबई को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। Musheer Khan ने धैर्य का परिचय देते हुए लगभग 60 ओवरों का सामना किया यानी अकेले उन्होंने 357 गेंद का सामना किया और इस बीच उन्होंने नाबाद 203 की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 18 चौक भी लगाए उनकी पारी को देखकर मैदान में बैठे सभी दर्शन झूम उठे और ड्रेसिंग रूम से भी मुशीर खान (Musheer Khan) को शाबाशी मिली, और उनके कप्तान उनके इस बल्लेबाजी से काफी प्रसन्न है। Musheer Khan ke is प्रदर्शन को देख कोच का कहना है कि मुशीर एक उभरते हुए बल्लेबाज हैं और आने वाले भविष्य में वह अच्छा करेंगे।
Musheer Khan की Age क्या है?
मुशीर खान 24 फरवरी 2024 तक 18 साल 362 दिन के हुए हैं।
Musheer Khan Date of birth?
मुशीर खान का जन्म 27 फरवरी सन 2005 को मुंबई के कुर्ला में हुआ था।
बड़ौदा के Bhargav Bhatt ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
बड़ौदा के गेंदबाज भार्गव भट्ट ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को खूब छकाया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आउट किया और मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे भी इन्हीं का शिकार बने। सूर्यांश सिंह ने 20 रन बनाकर Bhargav Bhatt का शिकार बने। शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे भी भार्गव भट्ट का शिकार बने। BHARGAV BHATT ने इस गेंदबाजी में कुल 42.4 ओवर फेके जिसमें 5 मेडन, 112 रन, और शानदार 7 विकेट लेने में कामयाब हुए।
मुंबई के हार्दिक तमोरे ने बनाया अर्धशतक
मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Tamore ने शानदार अर्धशतक लगाकर मुंबई को सुरक्षित लक्ष्य तक पहुंचाया। Hardik Tamore ने मैराथन पारी खेलते हुए 248 गेंदों का सामना किया, और शानदार 57 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल तीन चौके भी लगाए थे। उनकी पारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लगातार विकेट का पतन हो रहा था, तब Hardik Tamore ने Musheer Khan का साथ दिया और लगातार क्रीज पर डटे रहे। जिससे Musheer Khan भी दोहरा शतक बना पाए, और Hardik Tamore ने भी अपने टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण 57 रन जोड़ने में कामयाब रहे।