India Vs Afghanistan T20 Series: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच जीत कर सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम अपने होम ग्राउंड भारत में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा। इस T20 सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाने है। बहरहाल अब तक अफगानिस्तान कोई भी T20 मैच भारत को नही हरा सकी है।
नई दिल्ली: India Vs Afghanistan भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली T20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली के ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच के पहले तक भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए है जिसमे सभी मैच भारत ने जीते है। भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटी है। दक्षिण अफ्रीका में हुए सभी मैचों के लाइव प्रसारण का अनुबंध स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास था। OTT App Hotsatar पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी। लेकिन अब जो भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज होने जा रही है उसका लाइव प्रसारण के लिए आपको चैनल बदलना होगा। India Vs Afghanistan अब इस पूरे सीरीज के प्रसारण का अनुबंध स्पोर्ट्स 18 ( Sports 18 ) और JIO Cinema के पास उपलब्ध है, अतः आप स्पोर्ट्स 18 और jio सिनेमा पर पूरे मैच का आनंद उठा सकते है।
India Vs Afghanistan: अफ़गानिस्तान का हालिया प्रदर्शन
India Vs Afghanistan: भारतीय टीम ने जहा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को बराबर कराने में कामयाब हुई वही अफगानिस्तान की इस अनुभवी टीम ने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीतकर सीरीज अपने नाम की है। और वही उस पूरी श्रृंखला की कप्तानी का भार विस्फोटक बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के हाथो में थी, उन्होंने इस जिमेदारी का खयाल रखा और अपनी टीम को जीताने में कामयाब रहे। बहरहाल भारत और अफ़गानिस्तान के बीच यह पहला मौका है जब कोई बालेटरल सीरीज आयोजित की जा रही है
India Vs Afghanistan: सभी मैचों का विवरण
India Vs Afghanistan: पहला T20 मैच 11 जनवरी दिन गुरुवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS Bindra क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में कुल 27000 दर्शकों को बैठने की क्षमता उपलब्ध है।
India Vs Afghanistan: दूसरा T20 मैच 14 जनवरी दिन रविवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के मैदान में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
India Vs Afghanistan: तीसरा T20 मैच 17 जनवरी दिन बुधवार को बेंगलुरु के M चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में दर्शकों के लिए उपलब्ध कुल सीटो की संख्या 33800 है।
India Vs Afghanistan: Match Time: तीनो मैचों का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम को 7:00 बजे से Sports 18 और Jio Cenema पर देखा जा सकता है।