कद्दावर कांग्रेसी नेता कमलनाथ के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी भी भारतीय जनता पार्टी की संपर्क में है ऐसा बताया जा रहा है। मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से मौजूदा कांग्रेस लोकसभा सांसद है और वह लुधियाना से लोकसभा चुनाव बीजेपी की तरफ से लड़ सकते हैं।
नई दिल्ली: आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी भी अब बीजेपी की संपर्क में है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि मनीष तिवारी भी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। और वह अपनी लोकसभा सीट भी जल्दी ही तय कर सकते हैं। खैर यह बीजेपी के आला कमान के ऊपर निर्भर होता है कि कौन सा प्रत्याशी किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। लेकिन खबरों की माने तो उन्हें लुधियाना लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी की तरफ से मैदान में उतर जा सकता है।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह स्पष्ट कर दिया है कि लुधियाना लोकसभा सीट से उनके पास सक्षम उम्मीदवार पहले से ही है। लेकिन मनीष तिवारी अब लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इस पर अभी बीजेपी के हाई कमान द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है।
आपको बता दे कि मनीष तिवारी के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सभी बाते अफवाह है ऐसी कोई भी बात हमारी बीजेपी के साथ नहीं हुई है, जिससे कि मनीष तिवारी कांग्रेस में जाए। इन सब बातों पर आप बिल्कुल भी भरोसा ना करें।
कौन है मनीष तिवारी
आपको बता दें कि मनीष तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ वकील भी हैं। वह वर्तमान में 17वीं लोकसभा सीट पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद हैं। और 2012 से 2014 तक जब कांग्रेस की सरकार थी तब उस समय मनीष तिवारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री हुआ करते थे। और उसके पहले की सरकार में यानी 2009 से 2014 तक की सरकार में वे लुधियाना से सांसद रहे है। इसके साथ वह कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं।
मनीष तिवारी का राजनीतिक जीवन छात्र संघ से शुरुआत हुआ है। और वह 1988 से 1993 तक छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
मनीष तिवारी एक मुस्लिम लड़की से शादी किए हैं जिनका नाम Nazim shifa tiwari है।
कांग्रेस बता रही अफ़वाह
मनीष तिवारी और कमलनाथ के मामले पर जितनी भी खबरें मीडिया में चल रही हैं उन पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है, की जितनी भी खबर चल रही है सब झूठ है। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि हमारे वरिष्ठ नेता बीजेपी में जाए क्योंकि हमारे विचारधारा और उनकी विचारधारा में जमीन आसमान का फर्क है। हम देश को लेकर चलने वाले लोग हैं देश को तोड़ने वाले लोग नहीं है। अतः हमारा पूरा विश्वास है कि हमारे वरिष्ठ नेता हमारे साथ ही रहेंगे।