Earthquake in Delhi: सोमवार 22 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके। कई यूजर्स ने सोसल मीडिया में इस क्षण को कैद किए है। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगो में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। भूकंप के झटको को देख कर लोग घरों से बाहर निकल गए।
दिल्ली एनसीआर से सटे हुई इलाके जैसे नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि यह दौर काफी देर तक नहीं चला कुछ ही देर में यह शांत हो गया और लोगों ने राहत की सास ली है।
नई दिल्ली CG News संवाददाता
सोमवार दिनांक 22 जनवरी सन 2024 को दिल्ली से सटे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इन झटकों का असर ऊंची इमारत पर ज्यादा रहा सोशल मीडिया पर लोगों ने इन पलों को कैद कर शेयर किया है। बता दे कि दिल्ली से सटे इलाके नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित कई अन्य शहर जैसे उत्तर प्रदेश के नोएडा में यह भूकंप का झटका महसूस किया गया।
एशियन न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चीन के दक्षिणी झिंजियांग इलाके में रात 11:39 पर 7.02 रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी गई। भूकंप के इन झटकों का असर पड़ोसी देश कजाकिस्तान, ताजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए।
भूकंप क्यों आता है
वैज्ञानिकों की माने तो धरती मुख्य रूप से चार लेयर में बटी हुई है। जिसका नाम इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल कोर और क्रेस्ट कोर, क्रेस्ट कोर और उसके ऊपरी मेंटल को लिथोस्फीयर कहा जाता है लिथोस्फीयर यह 50 किलोमीटर जितनी मोटी परत जैसी होती है यह परत कई वर्गों में विभाजित होती है।
और इन्हें टेक्निकल प्लेट्स भी कहा जाता है। पूरी धरती 12 तरह के टेक्टोनिक प्लेटों पर विराजमान है इसके नीचे कई तरल पदार्थ और ज्वलित लावा पाए जाते हैं। इस तरह की प्लेट इसी लावे पर तैर रही होती है। और उनके टकराने से बिजली यानी ऊर्जा का संचार होता है। जिसे भूकंप के रूप में परिवर्तित कर दिया जाता है इसी के कारण भूकंप आता है।
भूकंप के दौरान क्या करें
सर्वप्रथम आपको यह सुनिश्चित करना है कि भूकंप के झटके के दौरान आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है। अगर आप घबराते हैं तो निश्चित तौर पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। और आपको इस बात से सतर्क रहना है कि भूकंप कितनी देर तक रह सकता है।
कई बार ऐसा होता है कि भूकंप के हल्के-फुल्के झटके एक बार आते हैं उसके बाद झटका और तेज हो जाते हैं। इस दौरान आपके घर में किसी ऐसी जगह पर छिपना है जो ठोस और मजबूत वस्तु हो जैसे कि आप बेड के नीचे या कोई चौकी हो तखत हो या टेबल के नीचे यानी जो भी मजबूत वस्तु आपके घर में मौजूद है.
उसकी आड़ में आप छिप सकते हैं। और खासकर इस दौरान आपको कांच की बनी सामान से दूरी बनानी है क्योंकि हो सकता है इस दौरान कांच या गिलास टूटे और इससे आपको नुकसान पहुंचे तो खासकर इन बातों का ध्यान रखना है की नुकीली वस्तुएं जहां मौजूद हैं उनसे थोड़ा दूरी बनाकर आपको रहना है।
अगर आप अपार्टमेंट में फंसे हैं तो आपको कोशिश यह करना है कि आपको सीढीओ द्वारा नीचे उतरे कोशिश करनी है ना की लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल करना है करें। अगर आप किसी बाहरी इलाके में है तो आपको अगल-बगल ऐसी चीजों के बीच नहीं खड़े होना है जिससे कि आपको खतरा उत्पन्न हो सके जैसे बिजली की तार खंभे या पेड़ पौधे बहुत से ऐसी वस्तुएं हैं जो कि भूकंप के दौरान वह क्षतिग्रस्त होते हैं .
और उससे आपको नुकसान पहुंच सकता है। तो इन सभी चीजों का ध्यान रखना है अगर आप खुली मैदान में इन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं तो आपको कम से कम यह सुनिश्चित करना है कि आपके अगल-बगल कोई भी ऐसी चीज ना हो जो कि आपके ऊपर गिरे।