राजस्थान की DRI के अधिकारियों ने राजस्थान के चूरू रेलवे स्टेशन पर एक बड़े गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया है, सूत्रों के मुताबिक बंगाल के कोलकाता से दो तस्कर करीब 2 करोड़ 68 लाख का {गोल्ड} सोना राजस्थान में खपाने के लिए आए थे लेकिन इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने छापा मारी की और लगभग 4 किलो 200 ग्राम सोना जप्त किया है।
जयपुर: राजस्थान के डी आर आई अधिकारियों ने बताया कि उनके पास पुख्ता सबूत थे, कि बंगाल के कोलकाता से सियालदाह एक्सप्रेस में दो बदमाश तस्कर सोना लेकर निकले हैं। इस पर राजस्थान के डी आर आई अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उन पर निगरानी रखनी शुरू की, जब सियालदाह एक्सप्रेस चूरू रेलवे स्टेशन पहुंची तो सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी एक्टिव होकर सर्च ऑपरेशन में लग गए, जिसे देखकर आरोपी घबरा गए और टीम ने उन दोनों को धर दबोचा। हालांकि बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन डी आर आई टीम के पास पर्याप्त मात्रा में अधिकारी थे इस वजह से वह भागने में कामयाब नहीं हुए।
दोनो आर्पियो को जयपुर कोर्ट में किया गया पेश
गिरफ्तारी के बाद डीआरआई टीम ने दोनों आरोपियों को चूरू से जयपुर ले आई और वहां उन दोनों आरोपियों को जयपुर कोर्ट में पेश किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों को कोर्ट ने फिलहाल अभी जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह दोनों आरोपी पहले भी ऐसी घटना को अंजाम देते आ रहे हैं पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने कई बार कोलकाता से सोने की तस्करी की है।
विदेशी सोना का मार्क हटाना
आपको बता दे की विदेशो से जो सोना तस्कर तस्करी किया जाता है, उसे ज्यादातर मात्रा में कोलकाता भेजा जाता है। जिसे वहां के संलिप्त लोग इस सोने को गला कर विदेशी प्रिंट मिटा देते हैं। और उसे बिस्कुट बनाकर भारत में अलग अलग जगह खपाने की कोशिश करते हैं। हालांकि उनका यह खेल कई प्रदेशों में जारी है। लेकिन कुछ ही जगह पर पुलिस को इन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल हो रही है।
2 करोड़ से ज्यादे का सोना जप्त
डी आर ए अधिकारियों ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से 4 किलो 200 ग्राम सोना जप्त किया गया है जिसकी भारतीय बाजारों में अनुमानित कीमत 2 करोड़ 68 लाख रुपए है। दोनों आरोपियो ने बताया कि यह सोना चूरू में एक बदमाश को सौंपने थे जिसे वह आगे ले जाता लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।