Responsive Menu
Add more content here...

India vs England 4th Test Ranchi: भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने आज अपने टेस्ट पदार्पण में तीन विकेट लेकर पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा टेस्ट आज रांची में शुरू हुआ जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट आज रांची में शुरू हुआ। सुबह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, सलामी बल्लेबाज के रूप में Zak Crawley और Ben Duckett ने पारी की शुरुआत की, हालांकि Zak Crawley ने पारी को संभालने की कोशिश की और उन्होंने 42 गेंद में 42 रन बना कर आकाशदीप का शिकार बने। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया है।

India vs England: इंग्लैंड की बल्लेबाजी

India vs England
India vs England. Image Source- Internet

वहीं दूसरी ओर Ben Duckett कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 21 गेद पर मात्र 11 बनाकर आकाशदीप का शिकार हुए। उन्होंने इस पारी में कुल एक चौका भी लगाया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने Ollie Pope भी बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हुए। उन्होंने दो गेंद का सामना किया और कोई भी रन नहीं बनाया। उनका शिकार भी पग बाधा के रूप में तेज़ गेंदबाज आकाशदीप ने ही किया था। चौथे नंबर में बल्लेबाजी करने आए जो रूट फिलहाल अभी 104 रन बनाकर पारी खेल रहे हैं।

Jonny Bairstow रहे फ्लॉप

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंद पर 38 रन बनाया और रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करवाया। उन्होंने इस पारी में कुल चार चौके और एक छक्के लगाए थे।

इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes लौटे सस्ते में

छठे विकेट के लिए मैदान पर आते हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और मात्र तीन रन बनाए रविंद्र जडेजा का शिकार बने, ऑलराउंडर जडेजा ने उन्हें अपनी स्पिन गेंदबाजी पर एलबीडब्ल्यू करवाया।

Ben Foakes ने इंग्लैंड की पारी को संभाला

सातवें विकेट के लिए मैदान पर बल्लेबाजी करने आए बेन फॉक्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने इस पारी में कुल 126 गेंद का सामना किया और शानदार 47 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल चार चौके और एक छक्का भी लगाया था उनका विकेट मोहम्मद सिराज की गेद पर रविंद्र जडेजा द्वारा कैच करा कर लिया गया।

Tom Hartley ने खेली जुझारू पारी

आठवीं विकेट के लिए मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं Tom Hartley उन्होंने कुल 26 गेंद का सामना किया और 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड आउट हुए उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और एक छक्का भी लगाया था।

Ollie Robinson नाबाद खेल रहे

India vs England. Image Source- Internet

नवे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के गेंदबाज  Ollie Robinson उन्होंने ताजा खबर मिलने तक 60 गेंद में 31 रन बनाए हैं। और नाबाद पारी खेल कर मैदान में  डटे हुए हैं। उन्होंने अब तक अपनी इस पारी में कुल 4 चौके और एक गगन भेदी छक्के भी लगाए हैं। और इस समय मैदान पर डटे हुई है और जो रूट इस समय 226 गेंद पर 106 रन बना कर ना बात पारी खेल रहे हैं।

India vs England: भारत की गेंदबाजी विश्लेषण

Mohammed Siraj बॉलिंग विश्लेषण

भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले मोहम्मद सिराज ने अब तक कुल 13 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने कुल 60 रन खर्च किए हैं। और दो महत्वपूर्ण विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं। उन्होंने अपने स्पैल में कुल 3 मेडन ओवर भी किए है।

India vs England: Akash Deep बॉलिंग विश्लेषण

भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले आकाशदीप ने आज बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने अपने स्पैल में कुल 17 ओवर फेके है, जिसमें उन्होंने कुल 70 रन खर्च किए, और इस गेंदबाज़ी स्पेल में उन्होंने महत्वपूर्ण तीन विकेट भी लिए, इन तीन विकेट के चलते ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी।

Ravindra Jadeja बॉलिंग विश्लेषण

भारत की तरफ से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कुल 27 ओवर फेके है, जिसमें उन्होंने कुल 55 रन खर्च किए, उन्होंने अपनी इस पारी में महत्वपूर्ण एक विकेट लेने में भी कामयाब हुए। उन्होंने 27 ओवर की स्पेल में कुल 7 मेडन ओवर भी डाले हैं।

 

India vs England: Ravichandran Ashwin बॉलिंग विश्लेषण

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विनी ने आज के इस मैच में कुल 22 ओवर अभी तक फेक हैं। जिसमें उन्होंने कुल 83 रन खर्च किए हैं, और एक महत्वपूर्ण विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इस पारी में उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेका है।

India vs England: Umpires

इस मैच में मैदान पर अंपायरिंग कर रहे हैं कुमार Dharmasena और Rod Tucker वही टीवी अंपायर के तौर पर Joel Wilson और रिजर्व अंपायर के तौर पर Jayaraman Mandangopal है वही मैच Jeff Crow है।

Exit mobile version