Nitish Kumar Lalu Yadav: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया।
पटना: सूत्रों के मुताबिक Nitish Kumar Lalu Yadav का गठबंधन और नहीं चलेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय राम रमेश ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के प्रमुख साथी है और वह हमें छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे ऐसा हमें पूरा विश्वास है गौरतलब है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के शाह आर्किटेक्ट के तौर पर कार्य कर रहे हैं अब दिलचस्प बात यह होगी क्या नीतीश कुमार फिर से अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं या नहीं।
रमेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी नीतीश कुमार जी से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन बात आगे नहीं हो पाया लेकिन फिर भी मेरा यह मानना है कि नीतीश कुमार हमारे इंडिया गठबंधन के साथी के तौर पर बने रहेंगे। जयराम रमेश ने आगे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही हमारे इंडिया गठबंधन में छोटे-मोटे विस्फोट करने की कोशिश करती रहती है खैर से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
भाजपा सांसद छेदी पासवान ने नीतीश को कुर्सी का लोभी कहा
पटना में हो रहे भारतीय जनता पार्टी के बैठक के दौरान भाजपा सांसद छेत्री पासवान ने नीतीश कुमार को कुर्सी का लोभी बताया पत्रकारों से बातचीत के दौरान छेदी पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे राजनेता है जो कुर्सी के लिए कहीं भी जा सकते हैं। उनका कोई गारंटी नहीं है।
पत्रकारों ने कहा कि आप किस विषय पर यहां बैठक के लिए आए हैं तो छेदी पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, 2024 के चुनाव को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ लोग यहां मौजूद है। और 2024 में मजबूती के साथ किस प्रकार से चुनाव लड़ा जाए इस विषय पर चर्चा करने हम यहां उपस्थित हुए हैं।
छेदी पासवान ने आगे कहा कि राजनीति में उथल-पुथल होता ही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार से संतुष्ट हैं तो हम भी संतुष्ट हैं हमें कोई आपत्ति नहीं है।
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह ने कहा
महाराजगंज से लोकसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी के नेता जनार्दन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए का गठबंधन भले ही कुछ दिनों के लिए दाएं बाएं रहा हो लेकिन बिहार की जनता ने एनडीए को ही वोट दिया था और एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की “बिहार के जो माननीय मुख्यमंत्री हैं वह किनके हैं यह उनको भी नहीं पता वह ना अपने पार्टी के हैं ना किसी और के है की उंगली पड़कर उन्होंने राजनीति सीखा चाहे वह जॉर्ज फर्नांडिस साहब हो चाहे वह शरद यादव हो अब वो लोग नही रहे”। और कहा नीतीश कुमार को खुद पर भी भरोसा नहीं है और वह आगे क्या करने वाले हैं उन्हें खुद भी नहीं पता है और उनके पार्टी को भी नहीं पता है। इसलिए इंडिया गठबंधन में उन्हें समन्वयक का पद नहीं दिया गया क्योंकि उन पर किसी भी नेता का भरोसा नहीं है।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसी त्यागी ने कहा इंडिया गठबंधन अब टूट के कगार पर है। उन्होंने कहा गैर कांग्रेसी दलों को हम पटना में इकट्ठा करने में कामयाब हुए थे वह सब चीजे अब तार – तार हो चुकी है। पंजाब में गठबंधन लगभग समाप्त है। बिहार में गठबंधन लगभग समाप्त है।
पश्चिम बंगाल में लगभग गठबंधन समाप्त है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने खुद कहा है कि कांग्रेस पार्टी बड़ा दिन दिखाते हुए कार्य करें। जो प्रारंभिक झूल रही है उसके वजह से गठबंधन टेक ऑफ नहीं कर पाया। हमें अफसोस है कि जो संकल्प और इरादे नीतीश कुमार जी ने एकत्रित किए थे वह भी अंडरस्कोर किए गए। नीतीश कुमार में गठबंधन में कभी भी किसी पद की अपेक्षा नहीं रखी।
लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व के एक हिस्से लगातार नीतीश कुमार जी को अपमानित करने का काम किया। अभी गठबंधन का ना तो कोई प्रधान है और ना तो कोई संयोजक है। विधानसभा आए हैं ना कोई घोषणा पत्र है ना कोई संकल्प है ना कोई विचारधारा है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुश्किलों के बीच इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ कैसे लड़ पाएगा यह हमें नहीं समझा रहा है।