चूरू से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद राहुल कस्वा [Rahul Kaswan] ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने सोसल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी है।
Rahul Kaswan ने क्यों दिया इस्तीफा?
चूरू से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद राहुल कस्बा ने भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट करते हुए दी है। बता दे की 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राहुल कस्बा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।
इसलिए उन्होंने बगावती तेवर दिखाते हुए बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। हालांकि इस स्थिति के बाद माना जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
Rahul Kaswan ने किया भावनात्मक X पोस्ट
चूरू से वर्तमान लोकसभा सांसद Rahul Kaswan ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि चूरू की जनता मेरा परिवार है, उन्होंने मुझ पर 10 साल तक अपना प्यार दुलार दिखाया इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। और आने वाले समय में मैं आप सभी की एक और अच्छा कार्य करूंगा इसके लिए आप सभी का सपोर्ट की और साथ की जरूरत है उन्होंने।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने की वजह से राहुल कस्बा तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहे थे और हालिया लोकसभा सर्वेक्षण में राहुल कस्बा का पक्ष कमजोर दिखाई दिया इस वजह से भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है।
हालांकि राहुल कस्बा ने कहा कि आज मेरे जीवन का एक सबसे बड़ा क्षण है। राजनीतिक जीवन का मैं बहुत बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। इस बात से साफ यह जाहिर हो रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी में जा रहे हैं। और चूरू लोकसभा सीट से उन्हें कांग्रेस टिकट देने जा रही है।
चूरू से पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया है बीजेपी उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने चूरू लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहु कछुआ का टिकट काटते हुए पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद राहुल कस्बा ने लगातार शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की है और उन्होंने जयचंदों पर हमला करती है कहां है कि हमारे साथ रहने वाले कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने विश्वास घात किया है.
और आने वाले समय में उनकी जगह उन्हें मिल जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा करने से पहले पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनता के रुझानों को समझती है इसके बाद वह प्रत्याशियों को टिकट देती है हालांकि इस बार 2019 के मुकाबले कई दर्जनों सांसदों का टिकट भारतीय जनता पार्टी ने काट दिया है उनमें चूरू से राहुल कस्बा भी शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवेंद्र छतरियां एक साफ सुथरी छवि के नेता है और इस बार भारतीय जनता पार्टी ने इसीलिए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है और निश्चित तौर पर वह विजई होकर रहेंगे।
Rahul Kaswan ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का किया आभार
चूरू लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद राहुल कस्वा ने X पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा पार्टी ने मुझ पर इतना भरोसा किया इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।
कांग्रेस दे सकती है टिकट
चूरू से लोकसभा सांसद राहुल कस्वा का भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा है कि, राहुल कस्वा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे? इस बात की पुष्टि हालांकि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन यह माना जा रहा है कि, वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
अब देखने वाली बात है कांग्रेस ने टिकट देती है या नहीं? खैर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल कस्वा ने आस्वस्त होकर ही भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। अर्थात Rahul Kaswan कांग्रेस पार्टी की तरफ से चूरू लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में उतरेंगे।