सुप्रीम कोर्ट पूछा – इस मामले में अरविंद केजरीवाल कैसे शामिल हैं नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि आम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया। शीर्ष कोर्ट ने एजेंसी से यह भी जानना चाहा कि इस मामले में केजरीवाल कैसे शामिल हैं। जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने एजेंसी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू से कई अन्य सवाल भी पूछे और सुनवाई की अगली तारीख 3 मई को जवाब तैयार रखने को कहा। पीठ दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछे पांच सवाल जस्टिस संजीव खन्ना ने राजू से मुख्य रूप से पांच सवालों के जवाब पूछे।
■ आम चुनावों से पहले गिरफ्तारी क्यों? केजरीवाल के वकील ने बताया है कि गिरफ्तारी का वक्त चुनाव से ठीक पहले है। न्यायिक कार्यवाही बिना क्या पंकज बंसल व विजय मदनलाल मामले में हुई बातों के आधार पर आपराधिक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं? केजरीवाल के मामले में अब तक कुर्की की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि हुई है तो बताएं कि इसमें केजरीवाल कैसे शामिल थे ? जहां तक मनीष सिसोदिया केस का सवाल है, उसमें पक्ष व विपक्ष में निष्कर्ष हैं। हमें बताएं, केजरीवाल का मामला किसके तहत आता है?
■ कार्यवाही शुरू (मामला दर्ज किए जाने ) होने और फिर गिरफ्तारी की कार्रवाई के बीच में इतने समय का अंतराल क्यों?